Bijnor Hatyakand : यूपी के बिजनौर जिले में रविवार को खलीफा कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया... यहां स्थित एक घर में पति, पत्नी और 18 साल के बेटे का लहूलुहान शव मिला.... तीनों की बड़ी बेरहमी से किसी ने पेंचकस गोदकर हत्या की थी... तिहरे हत्याकांड की खबर फैलते ही पूरे इलाके में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई...घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फोरेंसिक टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया
#bijnorhatyakand #yogi #bijnornews
~HT.97~PR.338~GR.124~ED.105~